हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की नई बाइक एचएफ डीलक्स, शुरुआती कीमत 55,925 रुपए

 हीरो मोटकॉर्प ने अपनी नई बाइक एचएफ डीलक्स बीएस6 को लॉन्च कर दी है। इस बाइक को कंपनी ने नए मानक के अनुसार बीएस-6 इंजन के साथ अपडेट किया है। इसकी शुरुआती कीमत 55,925 रुपए है। कंपनी ने इस बाइक को दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है।


इसमें सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील और सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील आई3एस वेरिएंट शामिल है। कंपनी का दावा है कि ये देश की पहली 100 सीसी की क्षमता की मोटरसाइकिल है, जिसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील वेरिएंट वाली एचएफ डीलक्स बीएस 6 की एक्सशोरूम कीमत 55,925 रुपए है।